PATNA: विधान सभा का मानसून सत्र चल रहा है. ऐसे में नेता पक्ष-प्रतिपक्ष लगातार अपनी बातें और मांग सरकार के सामने रखते है. राजद विधायक भाई बिरेंद्र ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया की कल विधायक दल की बैठक की गयी थी. इस दौरान सभी लोगों ने एक राय बनायीं. विधान सभा में विधान मंडल के सदस्यों के लिए प्रश्नकाल रहता है.इस बीच सभी ने तय किया है की आज प्रश्नकाल होगा जिसमे वह अपने सारे प्रश्नो को सामने रखेंगे। इसके बाद अग्नीपथ योजना को लेकर सभी राजद कार्यकर्ता सदन में उतरेंगे। उन्होंने कहां की वह अपनी आवाज को बुलंद रखेंगे और अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग जारी रखेंगे.
राजद विधायक ने कहा कल सदन बाधित की गयी थी. वही जदयू द्वारा अग्नीपथ के विरोध को लेकर कहा की उन्होंने मुख्यमंत्री से अग्नीपथ योजना को लेकर मांग की है और अपनी स्थिति सदन में स्पष्ट करने को कहा. भाई बिरेंद्र चाहते हैं की सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित होकर केंद्र में जाए. उन्होंने लगातार अग्नीपथ योजना वापस लेने को कहा.
-अनामिका की रिपोर्ट