RANCHI: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नई दिल्ली दौरे पर है। सीएम हेमंत सोरेन ने सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की। मुख्यमंत्री की केंद्रीय गृहमंत्री और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष से हुई इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया गया है।
झामुमो सूत्रों का कहना है कि झारखंड से जुड़े कई ऐसे मुद्दे हैं, जिनसे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को अवगत कराया गया है। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता से भी ताजा राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई।
राष्ट्रपति चुनाव के दौरान जेएमएम के पक्ष पर भी चर्चा हुई
यह संभावना जतायी जा रही है कि अमित शाह और मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति चुनाव के दौरान जेएमएम के पक्ष पर भी चर्चा हुई। सीएम के दिल्ली दौरे को लेकर यह भी बताया जा रहा है कि 28 जून को ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में हेमंत सोरेन की ओर से चुनाव आयोग में पक्ष रखा जाना है।
खनन लीज मामले में 28 जून का हेमंत सोरेन का अंतिम मौका
सीएम हेमंत सोरेन की ओर से खान मंत्री रहते हुए खनन लीज लिये जाने के मामले में बीजेपी की ओर से फरवरी महीने में राज्यपाल रमेश बैस से शिकायत की गयी थी। इसके बाद राज्यपाल ने इस मामले में भारत निर्वाचन आयोग से मंतव्य मांगा है। राज्यपाल के पत्र के बाद चुनाव आयोग की ओर से सीएम हेमंत सोरेन को पक्ष रखने का पूर्व में ही दो मौका दिया जा चुका है, लेकिन विभिन्न कारणों से हेमंत सोरेन ने समय का आग्रह किया, जिसके बाद चुनाव आयोग की ओर 28 जून का अंतिम मौका सीएम हेमंत सोरेन को दिया गया है।
रांची से गौरी रानी की रिपोर्ट