PATNA – भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की पूरी कोशिश में है सरकार। आय से अधिक संपति के मामले में एक और बड़ा छापा पड़ा। मुजफ्फरपुर उद्यान के सहायक निदेशक के पद पर तैनात शंभू प्रसाद के चार ठिकानों पर सुबह से आर्थिक अपराध इकाई की छापेमारी कि जारी है।
पटना स्थित पटेल नगर रोड नंबर 8 में आर्थिक अपराध इकाई की टीम के द्वारा छापेमारी हो रही है।
शंभू प्रसाद पर आरोप है की अपने पद का दुरुपयोग करते हुए शंभू प्रसाद ने अकूत संपत्ति अर्जित की है। उन्होंने अपने और परिजनों के नाम पर अकूत संपत्ति खरीद रखी है। इस मामले में शंभू प्रसाद के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है जिसके तहत ये कार्यवाही की जा रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि शंभू प्रसाद ने अपनी आय से तकरीबन 101 फ़ीसदी ज्यादा संपत्ति बनाई है।
पटना से अनु प्रकश की रिपोर्ट