PATNA: सरदार पटेल सुपर थर्टी और पटना कॉन्वेंट स्कूल की तरफ से एक इंटीग्रेटेड प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में फैकेल्टी टीचर, स्टाफ के साथ छात्रों ने भाग लिया। इस सेमिनार में सरदार पटेल सुपर थर्टी के फाउंडर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि हमलोग सरदार पटेल सुपर थर्टी में पढ़ाने का तरीका क्लास प्लस काउंसलिंग है।
जिसके जरिए संबंधित मेटेरियल की जानकारी दी गई। सरदार पटेल सुपर थर्टी का अपना एक मैटेरियल है जो कंप्लीट एरर लेस है यानी कि उसमें कोई भी गलती नहीं है। इस विषय की जानकारी छात्रों को दी गई। उन्होंने बताया कि क्लास सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक चलेगा। पहले क्लास लिया जाएगा और उसके बाद काउंसलिंग कराई जाएगी।
काउंसलिंग के दौरान दो बेंच को जोड़ दिया जाएगा। जिसमें तीन स्टूडेंट एक तरफ तो दूसरी तरफ तीन स्टूडेंट ऑपोजिट में बैठेंगे। जिसमें कुल 30 छात्रों को लिया जाएगा। इसका मतलब 30 स्टूडेंट के लिए पांच बेंच बनाए जाएंगे। पांचों बेंच पर हमारे टीचर फैकेल्टी काउंसलिंग करते रहेंगे। वह देखते रहेंगे बच्चे आपस में डिस्कशन कैसे कर रहे हैं। इसमें फैकेल्टी बताएंगे कि किस तरीके से आपकी स्पीड बनानी है।
सरदार पटेल सुपर थर्टी के फाउंडर अरविंद कुमार सिंह मीडिया से पूछे गए सवाल का जबाब देते हुए कहा कि सरदार पटेल सुपर थर्टी दूसरे संस्थान से इसलिए अलग है क्योंकि सभी सुपर थर्टी में स्कूलिंग फैक्ट नहीं मिल पाता है। लेकिन सरदार पटेल सुपर थर्टी में जो पटना कान्वेंट के साथ इंटीग्रेटेड है यहां पर उनको प्रैक्टिकल की सुविधा भी मिलेगी।
कम से कम पैसे में क्लास प्लस कोचिंग दोनों की व्यवस्था सरदार पटेल सुपर थर्टी करेगी। आज के सेमिनार में सरदार पटेल सुपर थर्टी के फाउंडर अरविंद कुमार सिंह, पटना कॉन्वेंट के फाउंडर अरुण कुमार, पटना कान्वेंट के इंचार्ज अजय कुमार के साथ साथ पटना कान्वेंट के सारे फैमिली टीचर और कर्मचारी शामिल हुए।
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट