PATNA: पहले ऐसा माना जाता था कि प्यार और जंग में सब कुछ जायज होता है, लेकिन राजनीति में भी सब कुछ जायज माना जाता है। कौन कब किसके साथ चला जाए। कब गठबंधन टूट जाए। रातो रात किसकी सरकार बन जाए। यह कह पाना बहुत मुश्किल होता है। बयानों के जरिए एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप तो आम बात है। एक बयान से पूरे देश का माहौल भी बिगड़ जाता है। हाल के दिनों में नेताजी की जुबान भी बहुत फिसलने लगी है।
माननीय मंत्री जी ये क्या बोल बैठे…
पब्लिक प्लेस हो या फिर आम सभा नेताजी कुछ ऐसा बोल जाते हैं जिस हम चाह कर भी आपको नहीं सुना सकते। देश में इन दिनों अग्निपथ-अग्निवीर स्कीम की आग सुलग रही है। सत्ता पक्ष और विपक्ष अग्निपथ- अग्निवीर को लेकर हर पल नया बयान दे रहे हैं। ऐसे में आज बिहार सरकार के मंत्री भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रमोद कुमार की जुबान फिसल गई।
बिहार विधान सभा के बाहर विपक्ष के विरोध पर एतराज जताते हुए जल्दबाजी में उन्होंने ऐसी बात कह दी जिसे हम लिख भी नहीं सकते। सदन के बाहर विपक्ष द्वारा अग्निवीर योजना का प्रदर्शन चल रहा था। वहीं दूसरी तरफ से बिहार सरकार के मंत्री प्रमोद कुमार सदन से बाहर निकल रहे थे। मीडिया ने मंत्रीजी को घेर लिया।
आगे देखिए भाजपा जदयू के विधायक की तू-तू मैं-मैं
विपक्ष के हंगामे और हिंसा में पकड़े गए छात्रों पर उग्र होते हुए मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि केन्द्र की योजना कदापि वापस नहीं होगा….कदापि वापस नहीं होगा…जो इसमें छेड़ छाड़ करेगा…जो इसमें जो आपराधिक मुकदमा दाखिल हुआ है वह “अग्नि#$%” में कभी शामिल नहीं होगा।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट