PATNA – पटना के गर्दनीबाग में स्वास्थ्य केंद्र के क्लर्क ने शनिवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फांसी लगाने से पहले क्लर्क ने खुद का वीडियो भी बनाया जो अब सामने आया है. सुसाइड का कारण पत्नी से पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है. पंखा पर झूलने से पहले उसने पत्नी को मैसेज भेज आत्महत्या करने की बात बतायी थी। मृतक रवि कुमार (50) फुलवारी शरीफ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्लर्क के पद पर पदस्थापित था। शनिवार सुबह गर्दनीबाग के जनता रोड में उन्होंने अपने मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. रवि कुमार की पत्नी पुष्पलता फुलवारी शरीफ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम के पद पर कार्यरत है. कुछ दिन पहले रवि कुमार का ट्रांसफर पुनपुन स्वास्थ्य केंद्र के अकौना में हो गया था.
पांच वर्षों से दोनों के बीच चल रहा था विवाद। स्वास्थ्य केंद्र के कुछ कर्मचारियों ने बताया कि रवि कुमार और उनकी पत्नी पुष्पलता के बीच पिछले 5 वर्षों से पारिवारिक विवाद चल रहा था. इसके कारण पत्नी अपने पति से अलग दो बच्चों के साथ 70 फीट स्थित एक मकान में रह रही थी. रवि ने सुसाइड से पहले अपनी पत्नी के मोबाइल नंबर पर मैसेज किया और आत्महत्या करने की जानकारी दी थी। पुष्पलता ने फौरन इसकी सूचना रवि के बड़े भाई को दी. जब तक भाई वहां पहुंचा, रवि ने आत्महत्या कर ली थी। इधर, गर्दनीबाग थाना प्रभारी रंजीत कुमार रजक ने बताया कि घटना को अंजाम देने से पहले रवि कुमार ने पंखे से झूलते हुए खुद का वीडियो बनाया था।
मिली जानकारी के अनुसार पति-पत्नी का महिला थाने में काउंसेलिंग चल रहा था. कई दिनों से दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. पत्नी से विवाद के बाद रवि काफी डिप्रेशन में रहता था. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
पटना से अनु प्रकाश की रिपोर्ट