बिहार:राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलो फिर से बढ़ोतरी हो रही है. राजधानी पटना में कुल 61 मरीजों की पुष्टि की गयी है. राज्य में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 155 दर्ज की गयी है. इनमे नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के तीन डॉक्टर, 1 कर्मी समेत 2 बाहर के मरीज है. जिनकी सूचना शनिवार को की गयी जाँच द्वारा प्राप्त हुई. वही अररिया में एक, बांका में चार, बेगूसराय में दो, भोजपुर में एक, पूर्वी चंपारण जिले में एक, जहानाबाद जिले में चार, खगड़िया में चार, लखीसराय में तीन ,मुजफ्फ़रपुर, गया में 12 और भागलपुर में 17 नये संक्रमित शामिल है.यह संख्या पिछले दिनों की तुलना में तीन अधिक है.
गया जिले के विभिन्न केंद्रों पर 8008 लोगों की जांच रैपिड एंटीजन किट व आरटीपीसीआर द्वारा शनिवार को की गयी है. स्वास्थ्य डीपीएम ने बताया कि शनिवार को की गयी. जांच में 12 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. इसमें से एक औरंगाबाद, एक मानपुर, एक कोंच व नौ शहर के रहनेवाले संक्रमित मरीज हैं. हालांकि, पहले संक्रमितों में आठ लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. काॅलेज प्राचार्य डॉ हीरा लाल महतो ने बताया कि अब तक जिले में 3387215 की जांच में 36929 की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आयी है. इसमें 36521 लोग संक्रमणमुक्त व 372 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. फिलहाल जिले में 36 कोरोना पॉजिटिव मरीज सक्रिय हैं.
मामलो में बढ़ोतरी को देखते हुए लोगो को मास्क लगाने और एक गज दूरी बनाए रखने के लिए निर्देश दिया जा रहा है.साथ ही साथ सैनिटिज़ेर इस्तेमाल करने और वैक्सीन लेने की हिदायत दी जा रही है.
-अनामिका कि रिपोर्ट