PATNA: गोलियों कि आवाज़ से हर किसी का दिल काँप उठता है. ऐसे में जब देर रात अचानक गोलियों कि तड़तड़ाहट गूंजने लगे तब साँस थम सी जाती है. दरअसल घटना राजीव नगर थाना क्षेत्र के चंद्र बिहार कॉलोनी का है. जहाँ बुधवार को जमीनी विवाद को लेकर घमासान और गोलीबारी हुई. गोलीबारी में एक युवक के घायल होने की बात कही जा रही है.सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में लग गयी.
वही मौके का मुआयना करने पहुंचे कोतवाली डीएसपी संजय सिंह ने बताया की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ चुकी है. उन्होंने ने बताया की राजीव नगर में बुधवार को देर रात गोली चलने का मामला सामने आया है जिसमे एक युवक के घायल होने की बात कही जा रही है.घटनास्थल पर एक पैर के चप्पल और खून के धब्बे मिले है. जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है की घायल को गहरी चोट लगी है. दिलचस्प बात यह है कि घायल युवक छुप कर कही इलाज़ करवा रहा है. वह पुलिस के सामने आने से कतरा रहा है. काफ़ी खोजबीन के बाद भी घायल किसी भी निजी अस्पताल या सरकारी अस्पताल में पुलिस को नहीं मिला। जिसके कारण घटना से जुडी ठोस खबर पुलिस को प्राप्त नहीं हो पायी है.
सूत्रों की माने तो घायल युवक का नाम गोलू बताया जा रहा है. जिसके पैर में गोली लगने की आशंका जताई जा रही है.वही इस इलाके में आवास बोर्ड की जमीन पर आए-दिन गोलीबारी होती रहती है. यहाँ के आवास बोर्ड पर अबैध निर्माण और जमींन हड़पने को लेकर सैकड़ो दफ़ा गोलियां चलती हैं. दरअसल भू माफियाओं के एक बड़े नेक्सस ने यहाँ अपना दबदबा कायम कर रखा है. जिसके कारण लोग भयभीत है और कुछ भी कहने से कतरा रहे है.
-पटना से अनामिका कि रिपोर्ट