BIHAR:योग का नियमित अभ्यास स्वस्थ जीवन शैली तथा बेहतर जीवन जीने में हमारी सहायता करता है और भारत के आध्यात्मिक केन्द्रों ने जिस योग ऊर्जा को कई सदियों से पोषित किया गया आज वो योग ऊर्जा विश्व स्वास्थ्य को दिशा दे रही है जो सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व की रगों में योग प्रवाहित हो रहा है।जिले के एक निजी होटल में आयोजित योग दिवस पर बीजेपी के कोटे से मंत्री रामसूरत राय ने कही है बात को जिला भाजपा द्वारा आयोजित योग शिविर में आज भूमि सुधार राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि योग एक विज्ञान है और योग कल्याण का विज्ञान निरोगी काया का विज्ञान और शरीर मन और आत्मा को जोड़ने का विज्ञान है वर्तमान में सिर्फ भारत में ही नहीं जो बल्कि पूरे विश्व की रगों में योग प्रवाहित हो रहा है जिसे अब यह जन-जन तक पहुंचाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत बड़ा योगदान है।