PATNA: बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। बाबजूद इसके बिहार के हर जिले से शराब की खेप की खबरें रोज देखने और सुनने को मिलती है। इसी कड़ी में आज राजधानी पटना
के आय़कर गोलंबर पर एक शख्स शराब के नशे में अग्रेजी बोलता पकड़ा गया।
कोतवाली पुलिस ने गश्ती के दौरान जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया वह शख्स कोई और नहीं बल्कि बिहार के बड़े आईएएस अधिकारी का रसोईय़ा है। जिसका नाम सोचेन्द्र कुमार बताया जा रहा है।
आपको बता दें कि गिरफ्तार व्यक्ति सोचेन्द्र कुमार बीएमपी-1 में कुकिंग का काम करता था। पूछताछ के क्रम में यह भी पता चला कि शराब के नशे में पकड़ा गया व्यक्ति पुलिस एसोशिएसन के पूर्व अध्यक्ष का रिश्तेदार भी है।
पटना से क्राईम रिपोर्ट अन्नू प्रकाश की रिपोर्ट