PATNA: अभी अभी तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर ऐलान किया है कि वह पैदल मार्च करेंगे। अग्निपथ योजना की वापसी को लेकर तेजस्वी यादव पैदल मार्च करेंगे। 22 जून के सुबह नौ बजे पैदल मार्ज की शुरूआत होगा। विधानसभा से राजभवन तक तेजस्वी यादव महागठबंधन के नेताओं के साथ पैदल मार्च करेंगे।
तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘युवाओं को नौकरी एवं अग्निपथ योजना के वापसी की मांग को लेकर 22 जून, सुबह 9 बजे महागठबंद के सभी माननीय विधायक विधानसभा से लेकर राजभवन तक करेंगे पैदल मार्च’ ।
आपको बता दें कि केन्द्र सरकार ने सेना भर्ती को लेकर युवाओं के लिए दो योजना की घोषणा की है अग्निपथ और अग्निवीर योजना के तहत सेना में भर्ती की योजना बनाई गई। जिसके बाद से ही पूरे देश में इस योजना का विरोध किया जा रहा है।
खासतौर पर बिहार में इसका असर ज्यादा देखने को मिल रहा है। 18 जून के बिहार बंद का आह्वान भी छात्र संगठनों की तरफ से किया गया था। जिसमें बिहार के कई जिलों में हिंसा की खबरें आई थी। बिहार बंद से पहले से ही छात्रों के आंदोलन की आग न जाने कितने ट्रेनों को फूंक चूकी है। बीजेपी को छड़कर लगभग सभी पार्टियों ने भी इस योजना का विरोध किया है। तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर युवाओं को नौकरी एवं अग्निपथ योजना के वापसी की मांग की है।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट