मुंबई : लॉकडाउन के दौरान दर्शकों के साथ-साथ उनके पसंदीदा सेलेब्स भी घरों में रहकर वक्त बिताने के लिए मजबूर हैं. हालांकि सोशल मीडिया के जरिए वे आपस में जरूर जुड़े रहते हैं. चलिए जानते हैं मनोरंजन जगत में आज दिन भर क्या कुछ खास हुआ.
सलमान खान ने अपनी शादी को लेकर हमेशा सस्पेंस बनाकर रखा है. फैंस उन से नजाने कितने सालों से ये पूछ रहे हैं कि आखिर वो कब शादी करेंगे, लेकिन सलमान हमेशा ये सवाल टालते रहे हैं. अब लंबे समय से फिर सलमान की शादी को लेकर चर्चा तेज हो गई है. उनकी कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर संग उनके रिलेशन को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. इस समय यूलिया सलमान के पनवेल वाले फॉर्महाउस में हैं.
लॉकडाउन होने की वजह से सभी सीरियल्स की शूटिंग पर ब्रेक लग गया. जिन सीरियल्स ने कुछ एपिसोड्स पहले ही बना रखे थे, वो सीरियल्स करीब एक हफ्ते तक ही अपनी कहानी को आगे खींच पाए और उसके बाद उन सीरियल्स पर लग गया फुल स्टॉप. कुछ चैनल्स में पुराने सीरियल्स वापस लाए गए तो कुछ ने ऑन एयर सीरियल्स का री-टेलिकास्ट शुरू कर दिया.
कोरोना वायरस से पूरी दुनिया इस समय एक जंग लड़ रही है, एक ऐसी जंग जहां कई लोगों को अपनी जान भी गवानी पड़ रही है और जिसके चलते हर किसी की जिंदगी भी हमेशा के लिए बदल गई है. इस बीच इजरायल से राहत भरी खबर सामने आई थी. इजरायल ने ट्वीट कर दावा किया था कि उन्होंने कोविड- 19 के खिलाफ एंटीडोट ढूंढ़ लिया है. ये खबर खुद इजराइल की पब्लिक ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन के कॉरेस्पोंडेंट ऐमिकाई स्टीन ने ट्वीट कर दी थी.
शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज इन दिनों OTT प्लेटफॉर्म पर अपनी वेब सीरीज रिलीज करने जा रही है. साल 2019 में शाहरुख खान ने बार्ड ऑफ ब्लड का निर्माण किया था जिसमें इमरान हाशमी लीड रोल में थे. इस बार वे एक हॉरर वेब सीरीज के साथ आ रहे हैं. शाहरुख खान की रेड चिलीज ने अमेरिकी प्रोड्यूसर जेसन ब्लम की कंपनी ब्लमहाउस प्रोडक्शन्स के साथ मिल कर नेटफ्लिक्स ऑरिजनल वेब सीरीज बेताल बनाई है. इसमें मुक्केबाज फेम एक्टर विनीत कुमार सिंह लीड रोल में हैं. वेब सीरीज का ट्रेलर जारी कर दिया गया है.
नेशनल लॉकडाउन में बॉलीवुड सितारे कई तरह की गतिविधियों में बिजी हैं. जहां कई स्टार्स अपनी डेली गतिविधियों को फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं वही कई सितारे फैंस के लिए एंटरटेनिंग वीडियोज भी रिलीज कर रहे हैं. हालांकि कई सितारे ऐसे भी हैं जो घर पर रह-रहकर परेशान हो चुके हैं और जल्द ही इस लॉकडाउन के खुलने का इंतजार कर रहे हैं. आयुष्मान खुराना के भाई अपारशक्ति खुराना ने भी हाल ही में लॉकडाउन के बाद अपने प्लान के बारे में बात की.