PATNA: अभी-अभी पटना से बड़ी खबर है। जहां पटना बीजेपी दफ्तर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। यह सबकुछ अग्निपथ की आग की वजह से किया गया है। बिहार बीजेपी नेताओं के घर जिसतरह प्रदर्शनकारी हंगामा कर रहे हैं उसको देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
आपको एक बाऱ फिर बता दें कि बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल के घर प्रदर्शनकारियों ने जमकर उत्पात मचाया है। जिसे देखते हुए पटना बीजेपी कार्यालय की सुरक्षा बढ़ाई गई है। बीजेपी कार्यालय के बाहर कई पुलिस बल की तैनाती की गई है।
इसके साथ ही वाटर कैनन की गाड़ियां खड़ी कर दी गई है। ब्रज वाहन गाड़ियों की तैनाती की गई। जिस तरीके से अग्निपथ और अग्नि वीर को लेकर पूरे देश में हिंसा हो रही है उसको लेकर कई जगह पर बीजेपी के दफ्तर को टारगेट किया जा सकता है। इसको लेकर पटना के बीजेपी कार्यालय की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट