PATNA: इस वक्त बिहार के खगड़िया से बड़ी खबर आ रही है। जहां सेना बहाली की नीति में मोदी सरकार ने जो बदलाव किया उसे लेकर देश भर में भारी बवाल मचा हुआ है। मोदी सरकार की तरफ से अग्निपथ योजना की शुरुआत किए जाने का विरोध सबसे पहले बिहार से शुरू हुआ और अब बिहार के लगभग हर जिले में युवा रेलवे ट्रैक पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
इस दौरान ट्रेनों को निशाना बनाया गया है।सरकार ने सेना बहाली की नीति में बदलाव करते हुए सेवा की अवधि छोटी की थी, इसे अग्निपथ का नाम दिया था लेकिन युवाओं को सरकार का यह फैसला पसंद नहीं आ रहा है। यही वजह है कि युवा अब सेना बहाली के लिए पुरानी नीति बरकरार रखने की मांग कर रहे हैं।
आज सुबह से ही बिहार के ज्यादातर जिलों में प्रदर्शन देखा जा रहा है। मध्य पूर्व बिहार के अधिकांश इलाकों में रेल मार्ग को पूरी तरह से युवाओं ने जाम कर रखा है। इतना ही नहीं सड़क पर भी इन युवाओं की तरफ से प्रदर्शन हो रहा है। खगड़िया और मानसी स्टेशनों पर युवाओं ने भारी बवाल काटा है। इस दौरान ट्रेनों को निशाना भी बनाया गया है।
पटना से कुमार गौतम के साथ खगड़िया संवाददाता की रिपोर्ट