PATNA: नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी लगातार कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछताछ कर रही है। देशभर में इस बात को लेकर कांग्रेस नेताओं में नाराजगी है। नाराजगी ईडी के खिलाफ है।
नाराजगी केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ भी है। जिसके इशारे पर राहुल गांधी और गांधी परिवार को टारगेट किया जा रहा है। इसी बात को लेकर पिछले कई दिनों से बिहार में भी कांग्रेसी नेताओं का गुस्सा प्रदर्शन के रूप में देखने को मिल रहा है।
आज भी बिहार कांग्रेस की टीम राजभवन पहुंची है। जो राज्यपाल फागू चौहान से मिलकर ज्ञापन सौंपेगी। राहुल गांधी के समर्थन में नारे लगाते हुए कांग्रेस के सैकड़ों नेता राजभवन के बाहर प्रदर्शन भी कर रहे हैं।
विधायक अजीत शर्मा और कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने हमारे संवाददाता से खास बातचीत में बताया कि दिल्ली से लेकर पूरे देश के हर कोने में राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है। जो आगे भी जारी रहेगा।
पटना से संवादाता संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट