PATNA: नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी ने राहुल गांधी से दस घंटे पूछताछ की। जिससे नाराज बिहार कांग्रेस के पटना के सदाकत आश्रम में धरना प्रदर्शन किया। ईडी के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में मौन धरना दिया।
इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा समेत बिहार कांग्रेस के कई नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ईडी भारतीय जनता पार्टी के दबाव में काम कर रही है।
पुराने मामले में राहुल गांधी को फंसाने की कोशिश की जा रही है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी को परेशान किया जा रहा है। जनता सब जानती है कि मोदी की सरकार ने पिछले आठ सालों में कोई भी वायदा पूरा नहीं किया ।
जनता को भ्रमित करने के लिए ईडी और सीबीआई का इस्तमाल किया जा रहा है। मोदी के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट
Rahul Gandhi के 10 घंटे की पूछताछ पर भड़के बिहार-कांग्रेसी, PM मोदी को कह दी बड़ी बात

Leave a comment
Leave a comment