PATNA: अभी-अभी राहुल गांधी ईडी दफ्तर पहुंचे जहां नैशनल हेराल्ड केस में पूछताछ होगी। दिल्ली की सियासत गर्म है। जिसका असर पूरे देश में देखने को मिल रहा है। ईडी द्वारा राहुल गांधी को बुलाएं जाने के खिलाफ बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी भी नाराज है।
पटना के विस्कोमान गोलंबर पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सभी कांग्रेसियों ने जमा होकर ईडी कार्यालय में प्रदर्शन किया। प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा एवं कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता इस प्रदर्शन में शामिल हुए।
प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने मीडिया से खास बातचीत में बताया कि आज राहुल गांधी का ईडी के सामने पेशी हो रही है। नैशनल हेरल्ड मामले में राहुल गांधी से पूछताछ हो रही है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ईडी का नोटिस भेजा गया है।
जो पूरी तरह गलत है। केन्द्र सरकार पर आरोप लगात हुए प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने कहा कि पिछले आठ सालों में केन्द्र की मोदी सरकार ने जनता से जो वायदा किया था वो पूरा नहीं हुआ।
जनता सवाल पूछेगी इसलिए जनता को भ्रमित करने के लिए इस तरह के हथकंडे चला रही है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। देश की जनता जानती है। कांग्रेस इसका विरोध करेगी। मोदी सरकार के तानाशाही रवैया नहीं चलने देंगे।
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट
ED के सामने Rahul Gandhi की पेशी पर पटना में कांग्रेसियों ने दिया धरना

Leave a comment
Leave a comment