PATNA: आज बिहार के लिए काला शनिवार साबित हुआ जहां एक साथ 9 लोगों की मौत की खबर आ रही है। बिहार के किशनगंज जिले के एक ही इलाके के लोग तिलक समारोह से लौट रहे थे तभी ये हादसा हुआ है। हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। सीएम नीतीश कुमार ने सभी मरने वाले लोगों को चार चार लाख रूये की अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा की है।
सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि पूर्णिया के कांजिया गांव के पास स्कॉर्पियो वाहन के तालाब में गिरने से हुई घटना में 9 लोगों की मृत्यु दुःखद। प्रत्येक मृतक के परिवार को 4-4 लाख रू० अनुग्रह अनुदान देने हेतु आपदा प्रबंधन विभाग को निर्देश दिया। ईश्वर शोक संतप्त परिवारों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करें।
आपको बता दे कि तिलक समारोह से वापस लौट रहे 9 लोगों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना की ख़बर जैसे ही लोगो तक पहुंची पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। हादसा पूर्णिया जिले के अनगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कंजिया गांव में हुआ है। सभी मृतक किशनगंज जिले के महीन गांव पंचायत के है। जो की स्कॉर्पियो से तारा बाड़ी गांव एक तिलक समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे लेकिन स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गई जिससे ड्राइवर सहित नौ लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति बच गया है ।
सभी मृतकों के शव को किशनगंज सदर अस्पताल पोस्टमार्ट हेतु लाया गया है जहा सत्तारूढ़ दल के उप मुख्य सचेतक डॉ दिलीप कुमार जायसवाल एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी , कोचाधामन विधायक इजहार अश्फी पहुंचे और मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है । एमएलसी डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा की हादसे में सभी युवाओं की मौत हुई है और ऐसे लोगो को खोना काफी मर्माहत करने वाला है। डॉ जायसवाल ने कहा की मृतक के परिजनों को कल तक अनुग्रह अनुदान की राशि मिल जाए अन्यथा यह सरकार की लापरवाही मानी जाएगी।
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट