PATNA: बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री ने बड़ा बयान दिया है। मंत्री ने महागठबंधन की पार्टियों पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी एमएलसी प्रत्याशी उतारने में घबड़ा गई है।
इसलिए पहले गीदर भभकी देती है कि राजद के सामने बिहार विधान सभा के लिए प्रत्य़ाशी उतारेगी। बाद में पलटी मारकर वापस हो जाती है। वही हाल माले का है।
कांग्रेस और माले में कोई दम नहीं है। राजद की पिछलग्गू पार्टी बनकर रह गई है। दोनों पार्टियां राजद से डर गई है। ये डरपोक पार्टी बिहार के गरीबों कासोषण करती है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट