PATNA: पटना में तेज रफ्तार बाइक का कहर जारी है। तेज रफ्तार के कारण बाइकर्स ज्यादातर दूसरे राहगीरों का नुकसान करते हैं तो कभी खुद की जान को खतरे मेें डाल लेतें हैं। मामला दस लाख की रेसिंग बाइक की है जिसे पटना बेली रोड तेज रफ्तार से चला रहे दो युवक पटना विमेंस कॉलेज के पास पहुंचे। ओवरटेक के चक्कर में बाइक डिवाइडर से टकरा गई।
जिसमें दोनों वाइक सवार युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल भेजा गया । जिसमें पीछे बैठे युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिनका इलजा पटना के आईजीआईएमएस में चल रहा है। हादसा बुधवार की देर रात की है।
अस्पताल में मौजूद कोतवाली थाने के दरोगा ने बताया कि एक घायल की पहचान कंकड़बाग निवासी पिंटू कुमार के रूप में हुई है। दोनों युवका का नाम और पता सत्यापन कराया जा रहा है। क्षतिग्रस्त रेसिंग बाइक की कीमत दस लाख रूपये बताई जा रही। फिलहाल परिवार का कोई सदस्य नहीं पहुंचा है।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट