PATNA: बिहार में बाढ़ से काफी नुकसान होता है। बाढ़ से जहां आम जनजीवन प्रभावित होता है वहीं सड़कों का जाल भी कमजोर पड़ जाता है। जिसे देखते हुए बिहार सरकार ने बाढ़ पूर्व सभी तैयारी पूरी कर ली है। बिहार सरकार के मंत्री जयंत राज ने जेडीयू दफ्तर में जन समस्या के बाद मीडिया से बात करते हुए पूरी जानकारी दी ।
उन्होंने बताया कि बाढ़ में यदि कोई सड़क क्षतिग्रस्त हो जाती है तो उसे कैसे जल्द बनाया जाए इसकी तैयारी कर ली गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ भी कई बैठक आयोजित हुई है सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं।
कही कोई दिकत हो तो उसका जल्द समाधान किया जाएगा। इसके साथ ही जितने भी पुल पुलिया है सभी की सफाई हो गई है। पिछले साल थोड़ी कमी आई थी इस बार हमने सभी तैयारी पूरी कर ली है और उम्मीद है कि इस बार बाढ़ से क्षति कम होगी ।
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट