PATNA: अभी-अभी बिहार से बड़ी खबर जो आम लोगों के लिए राहत की खबर है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ भारत सरकार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने फीता काटकर गांधी सेतु के पूर्वी लेन का उद्घाटन किया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पटना पहुंच गए हैं।
पटना एय़रपोर्ट पर गर्म जोशी के साथ बीजेपी के मंत्री एवं विधायकों ने उनका स्वागत किया। पटना एय़रपोर्टे से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सीधा मुख्यमंत्री आवास पहुंचे जहां उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की है। आपको बता दें कि पटना के गांधी सेतु के पूर्वी लेन का उद्घाटन आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन करेंगे।
इस मौके पर पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन समेत कई नेता शामिल होंगे। कुल 9 योजनाओं का मंत्री नितिन गडकरी शिलान्यासकरेंगे। इसके साथ ही गांधी सेतु के दूसरे लेन का उद्घाटन भी आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे। बिहार को 13 हजार करोड़ की योजनाओं का तोहफा भी दिया जाएगा। बिहार में सड़कों का जाल बिछाते हुए जाम से निजात पाने के साथ साथ बिहार से हर जगह आना जाना सुगम हो जाएगा।
सबसे बड़ी बात यह है कि बिहार के पटना से उत्तर बिहार जाने वाले यात्रियों को आसानी के साथ कम समय में सफर पूरा करने का मौका मिलेगा। पटना से हाजीपुर महज 15 मिनट में आप पहुंच सकते हैं।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट