PATNA: फिल्म जुदाई आपने देखी होगी। उसी फिल्मी कहानी से मिलती जुलती एक रियल स्टोरी पटना में देखने और सुनने को मिल रही है। हलांकि इस रियल स्टोरी में हिरो ही विलेन बन जाता है। विलेन को पटना पुलिस छापेमारी कर तलाश रही है। पूरा मामला पटना के बु्द्धा कॉलनी थाने में दर्ज है। पीड़ित महिला ने द एच डी न्यूज से खासबातचीत में अपनी पूरी आप बीती सुनाते हुए न्याज की गुहार लगा रही है। पीडि़त महिला नवादा की रहने वाली है।
शादी के कुछ साल बाद ही इसके पति की मौत हो जाती है। महिला पढ़ी- लिखी होने के साथ साथ अपने पैर पर खड़ी होकर अपने एक बच्चे के साथ पटना के किराए के मकान में रहती है। जिसका मकान मालिक महिला से सिमपैथी जताते हुए अपनी आपबीती सुनाता है। मकान मालिक सुधेंदु रंजन पेशे से बिल्डर है जिसका अपना कारोबार है। महिला से अपनी पहली पत्नी से तलाक की बात कहता है और तकरीबन छह महीने तक शादी का झांसा देकर महिला के साथ यौन शोषऩ करता है। इस मामले में एसएसपी के आदेश पर आरोपित मकान मालिक सुधेंदु रंजन के खिलाफ बुद्धा कॉलोनी थाने में रेप समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
पुलिस आरोपों की जांच करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बुद्धा कालोनी थाना प्रभारी निहार भूषण ने मकान मालिक के खिलाफ केस दर्ज किए जाने की पुष्टि की है। उनका कहना है कि पीड़िता का मेडिकल व कोर्ट में 164 का बयान दर्ज कराने के बाद आरोपित के खिलाफ साक्ष्यों के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। पीड़िता का कहना है कि वह अपने पांच साल के बेटे के साथ किदवईपुरी इलाके में एक किराए के मकान में रहती है। आरोप है कि मकान मालिक सुधेंदु रंजन ने अपनी पत्नी से तलाक होने की बात कहकर महिला से शादी करने की बात कही। इसके बाद से ही वह महिला का यौनशोषण करने लगा। मकान के अलावा कई होटलों में लेकर जाकर आरोपित ने उसका यौनशोषण किया। इस बीच वह गर्भवती हो गई।
यह जानकारी होने पर जब उसने मकान मालिक से शादी करने का अनुरोध किया तो वह मारपीट करने लगा। आरोप यह भी है कि डाभ में दवा मिलाकर आरोपित ने उसका गर्भपात कराया। अस्पताल में कराए गए डीएनसी का कागजात साक्ष्य के तौर पर उसके पास मौजूद है। आरोपित मुंह बंद करने के लिए एक फ्लैट देने का भी झांसा देता रहा। बाद में मकान खाली कराने के लिए मकान मालिक ने अपने दोस्तों के साथ कई बार मारपीट की। 29 मई 2022 को लिखित आवेदन देकर इस मामले की शिकायत बुद्धा कालोनी थाने में की गई। केस दर्ज नहीं करने पर मामले की शिकायत एसएसपी से की गई। आरोप है कि केस दर्ज कराने की जानकारी होने पर रविवार को शास्त्रीनगर में आरोपित द्वारा फिर उसके साथ मारपीट की गई।
पटना से क्राईम रिपोर्टर अन्नू प्रकाश की रिपोर्ट