द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना स्थित मगध महिला कॉलेज में महिमा छात्रावास आज बनकर तैयार हो चुका है. सीएम नीतीश कुमार ने आज यानी सोमवार को इसका विधिवत उद्घाटन किया. सात मंजिला यह छात्रावास कई सुविधाओं से लैस है. बता दें कि इस छात्रावास में छात्राओं के लिए डाइनिंग रूम, जिम, सैलून और इंडोर गेम्स एरिया भी है.
आपको बता दें कि छात्रावास के कमरे भी अत्याधुनिक तरीके से बनाए गए हैं. एक कमरे में तीन बेड है साथ ही छात्राओं के पढ़ने के लिए एक टेबल भी रखी गई है और तो और छात्राओं के सामान-कपड़े वगैरह रखने के लिए एक अलमीरा भी दिया गया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फीता काटकर इस छात्रावास को आज मगध महिला में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए खोल दिया. इस मौके पर बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद रहे.
माननीय मुख्यमंत्री @NitishKumar ने मगध महिला कॉलेज, पटना विश्वविद्यालय, पटना में नवनिर्मित छात्रावास का किया उद्घाटन।#BiharEducationDept #BiharGovtInitiative pic.twitter.com/8UEUeRcMNM
— IPRD Bihar (@IPRD_Bihar) May 23, 2022
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट