द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना की रफ्तार काफी धीमी हो गई है. राज्य में रविवार को आठ नए मरीज मिले, जबकि एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. राजधानी पटना में छह नए मरीज मिले हैं. सूबे में संक्रमण की संख्या 8,30,710 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, विगत 24 घंटे में कुल 96,916 टेस्ट सैंपल की जांच हुई है. अबतक कुल 8,18,414 मरीज ठीक हुए हैं. वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 39 है. बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.520 है. राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 12,256 हो गई है. वहीं बात करें रविवार को सूबे में खगड़िया एक, मधुबनी एक और पटना में छह मरीज मिले हैं.
#COVIDー19 Updates Bihar:
(शाम 4 बजे तक)
➡️विगत 24 घंटे में कुल 96,916🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️ अबतक कुल 8,18,414 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️ वर्तमान में #COVID19 के active मरीजों की संख्या 39 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.520 है।#BiharHealthDept @SHSBihar pic.twitter.com/IGm8jO21vW
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) May 22, 2022
#BiharFightsCorona
Update of the day.
➡️ 8 more #COVID19 +ve cases have been reported so far on 21st May 2022.
➡️ Taking total count of Active cases in Bihar to 39
The break up is as follows.#BiharHealthDept #COVID19 @mangalpandeybjp @SHSBihar pic.twitter.com/6cwY6xWHzU
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) May 22, 2022