विश्वव्यापी अतिविनाशकारी कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए हजारीबाग में भी स्वास्थ्य महकामा ने एक नई शुरुआत की है और हजारीबाग सदर अस्पताल कैंपस के अंदर ही एक कोने में सैनिटाइजर बनाने का कार्य शुरू कर दिया है । आपको बता दें की काफी कड़ी विभागीय प्रक्रिया पूरी होने के बाद 1000 लीटर स्प्रिट हजारीबाग के सिविल सर्जन और उनकी टीम को उपलब्ध कराया गया है ताकि वह अपने केमिस्टो के माध्यम से सैनिटाइजर बनवाकर हजारीबाग के विभिन्न संस्थानों एवं अपने अस्पतालों में उसे इस्तेमाल करें ताकि कोरोनावायरस के खतरे को कम किया जा सके । इसके लिए उत्पाद विभाग की पूरी टीम को तैनात की गई है ।

यह स्पिरिट का इस्तेमाल सही जगह पर हो ताकि सही लोग इसका इस्तेमाल कर पाए । हजारीबाग के सिविल सर्जन ने बताया कि हम लोगों को सुरक्षित रहने और सुरक्षित रखने की सलाह दे रहे हैं और उसके लिए पर्याप्त संसाधन जो हमारे पास उपलब्ध है उसकी पूरी व्यवस्था कर रहे हैं ताकि कोरोनावायरस के खतरे को कम किया जा सके।

संघप्रिय वशिष्ठ की रिपोर्ट