PATNA: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एजुकेशन एंड रिसर्च स्कॉलर गुलजारबाग पटना को आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2022-23 के लिए बीबीए और बीसीए का
पाठ्यक्रम चलाने की मान्यता प्रदान की गई है। इस सत्र में 60 छात्र एवं छात्राएं उक्त दोनों पाठ्यक्रम में नामांकन ले सकते हैं। यह बातें संस्थान के निदेशक प्रमुख डॉक्टर यू.पी. गुप्ता
ने संवाददाता सम्मेलन में कही है। संस्थान के निदेशक प्रमुख ने कहा कि विगत 25 वर्षों में संस्थान में पारा मेडिकल नर्सिंग फार्मेसी B.Ed, D.El,Ed. कोर्स का संचालन किया जा रहा है।
संस्थान शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है। जिसकी मान्यता बिहार सरकार आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय मीठापुर पटना, नर्सिंग काउंसिल ऑफ इंडिया फार्मेसी, काउंसिल ऑफ इंडिया एआईसीटीई भुवनेश्वर से मान्यता प्राप्त कर संचालन किया जा रहा है। संस्थान के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न पाठ्यक्रमों के पास छात्र देश-विदेश में अपनी सेवा दे रहें है। नामांकित छात्रों को बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत रहने खाने एवं पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध है। संस्थान में पीएचडी, सिक्योरिटी ट्रेनिंग की भी सुविधा उपलब्ध है।
संवाददाता सम्मेलन को निदेशक प्रमुख डॉक्टर यू.पी. गुप्ता, निर्देशिका श्रीमती माया गुप्ता कार्यकारी निदेशक डॉ विकास कुमार गुप्ता, प्राचार्य डॉक्टर सुकुमार, डा जेएन पंडित, प्रोफेसर अखलाक सदरी, ए आर मदनी, रेवन रोबिन अरक्कल, मनोज कुमार झा, बबलू कुमार आदि अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट