रांची : झारखंड के लोगों को भीषण गर्मी से जल्द ही राहत मिलने वाली है. संभावना जतायी जा रही है कि इस साल म़ॉनसून झारखंड में पहले ही दस्तक देगा. झारखंड में आठ या नौ जून तक मॉनसून दस्तक दे सकता है. इसकी जानकारी को मौसम विभाग के निदेशक अभिषेक आनंद ने दी है.
वहीं झारखंड में प्री मानसून बारिश की शुरुआत हो गई है. राजधानी समेत राज्य के अलग-अलग हिस्सों में मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. कमोवेश सभी जिलों में मौसम बदल रहा है. पिछले कुछ दिनों से झारखंड की राजधानी में सुबह चिलचिलाती रहती है तो शाम होते होते हल्की बारिश हो जाती है. बारिश के साथ-साथ तेज हवा और गर्जन भी हो रही है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, 27 मई को मॉनसून केरल में प्रवेश करेगा. जिसके बाद वो झारखंड की तरफ बढ़ेगा और आठ से नौ जून तक प्रवेश कर जाएगा.
गौरी रानी की रिपोर्ट