द एचडी न्यूज डेस्क : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो व पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद यादव के दिल्ली और पटना सहित 17 ठिकानों पर शुक्रवार को केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने छापेमारी की थी. पटना स्थित राबड़ी आवास पर तो करीब 14 घंटे छापेमारी चली थी.
आपको बता दें कि बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव आइडियाज फॉर इंडिया कार्यक्रम को लेकर इस समय लंदन में हैं. तेजस्वी के साथ राज्यसभा सांसद मनोज झा, कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी सहित कई नेता लंदन गए हुए हैं. वहीं से तेजस्वी ने केंद्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली मोदी सरकार पर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि ऐ हवा जाकर कह दो, दिल्ली के दरबारों से, नहीं डरा है, नहीं डरेगा, लालू इन सरकारों से.
https://twitter.com/yadavtejashwi/status/1527642659153649664?s=20&t=-z0FInIn-I_iQaGXmYzCOQ
तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सत्य व तथ्य का मार्ग वह अग्निपथ है, जिस पर चलना कठिन है पर असंभव नहीं. देर से ही सही लेकिन विजय सदैव सत्य की ही होती है. लड़ रहे है, जीत रहे है. लड़ते रहेंगे, जीतते रहेंगे. ऐ हवा जाकर कह दो, दिल्ली के दरबारों से, नहीं डरा है, नहीं डरेगा, लालू इन सरकारों से. वहीं लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने सीबीआई रेड पर तंज कसा है. तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर कहा कि हम यदुवंशी लोग, गाय पालने वाले लोग हैं..! हमारे यहां गोबर बहुत सारा है, ले जाओगे क्या..?
https://twitter.com/TejYadav14/status/1527641122259881984?s=20&t=-z0FInIn-I_iQaGXmYzCOQ
इससे पहले राज्यसभा सांसद और राजद प्रवक्ता मनोज कुमार झा ने लंदन से ही भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि आश्चर्य बिल्कुल नहीं हुआ जब रेड के बारे में सुना, दुख जरूर हुआ कि भारत के लोकतंत्र को मौजूदा भाजपा सरकार कहां ले जा रही है. मनोज कुमार झा ने कहा कि जब आपकी (बीजेपी) सरकार हिलती है, जब जन उभार की राजनीति होती है, आपके विरुद्ध सामाजिक और राजनीतिक गोलबंदी होती है, तब आप भय और खौफ की राजनीति करते हैं. उन्होंने आपने डर से फिर से उस तोते को जिंदा किया है, जिसके माध्यम से दूसरे को डराने की कोशिश करते हैं. यह जान लीजिए कि कोई नहीं डरेगा. ना हम और ना ही कोई और.