द एचडी न्यूज डेस्क : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती के पटना, गोपालगंज और दिल्ली स्थित 17 जगहों पर ये छापेमारी की जा रही है. सीबीआई ने ये कार्रवाई भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में की है, जिसका विरोध शुरू हो चुका है. राजद कार्यकर्ता इसको लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं.
आपको बता दें कि लालू-राबड़ी आवास के बाहर राजद कार्यकर्ताओं ने नंग-धड़ंग प्रदर्शन किया.
सीबीआई पूछताछ के खिलाफ राजद कार्यकर्ता उग्र हुए. राजद परिवार से सीबीआई के पूछताछ के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने कपड़े उतारे. उन्होंने कहा कि सीबीआई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तोता है. एनडीए मुर्दाबाद के नारे लगाए. भारी संख्या में राजद के कार्यकर्ता सुबह से ही राबड़ी आवास के बाहर जमे हुए हैं.
यह भी पढ़ें : https://youtu.be/ypCE5zL0vqk
कुमार गौतम की रिपोर्ट