PATNA: अभी अभी पटना में चंद मिनटों की आई आंधी तूफान और हल्की बारिश ने पटना की सूरत बिगाड़ कर रख दी है। खासकर पटना के गांधी मैदान और कोतवाली रोड का पेड़ गिरने स अफरा तफरी का माहौल हो गया। कई गांड़ियों के उपर पेड़ गिर जाने से गाड़ी मालिक को चोटे पहुंची है। गाड़ियों का भारी नुकसान हुआ है। अवागमन पर इसका असर पड़ा है। जाम की स्थिति बनी हुई है।
आपको बता दें कि पटना का मिजाज बदल गया। धूल भरी आंधी के बीच तेज हवाएं चल रही है। बारिश होने से पटना के लोगों को राहत महसूस हो रही है।
पिछले तीन दिनों से बढ़ते तापमान के कारण पटना पूरी तरह हॉट हो गया था। दिन तो दिन रात को भी लोगों को खूब गर्मी लग रही थी। ऐसे में बारिश से लोगों को राहत महसूस हो रही है।
मौसम विभाग ने पहले ही इस बात की सूचना दे दी थी। पटना और आसपास के जिलों में पानी से राहत मिलने के आसार हैं।
पटना से अन्नू प्रकाश की रिपोर्ट