रांची : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के अंतर्गत प्रथम चरण के मतदान की मतगणना पंडरा स्थित मतगणना स्थल पर जारी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची छवि रंजन ने मतगणना स्थल पहुंचकर काउंटिंग कार्य का जायजा लिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने विभिन्न प्रखंडों के लिए बनाए गए मतगणना भवन में मतगणना कार्य का निरीक्षण किया. निर्वाची पदाधिकारियों को उपायुक्त द्वारा मतगणना कार्य हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, उन्होंने कहा कि नियमानुसार मतगणना कार्य कराएं.
गौरी रानी की रिपोर्ट