रांची : झारखंड सरकार के वित्त मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामेश्वर उरांव ने बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान राज्यसभा चुनाव को लेकर सीएम हेमंत सोरेन से कोई बात नहीं हुई थी. सिर्फ सीट शेयरिंग को लेकर बात हुई थी. रामेश्वर उरांव ने कहा कि कांग्रेस का भी उम्मीदवार हो सकता है. अंतिम निर्णय आलाकमान लेगा. स्थानीय उम्मीदवार पर जोर रहेगा, ताकि झारखंड की बात सही प्लेटफार्म पर रखा जा सके.
गौरी रानी की रिपोर्ट