द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार कांग्रेस की ओर से महंगाई को लेकर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पोस्टर के जरिए निशाना साधा गया है. कांग्रेस ने पोस्टर के जरिए 2014 के बाद और उससे पहले का जिक्र करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. पोस्टर में पीएम मोदी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का फोटो लगाकर महंगाई को दिखाया गया है.
कांग्रेस ने महंगाई को लेकर कहा कि बीजेपी से सवाल किया. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से लगातार बीजेपी 2014 से पहले की सरकार को बीजेपी बुरे दिन बताती थी और 2014 के बाद की सरकार भारत के लिए अच्छे दिन लाएगी. इसको लेकर कांग्रेस की ओर से पोस्टर लगाया गया है. इसमें सीधेतौर पर वर्तमान सरकार पर कांग्रेस की ओर से हमला बोला गया है. दोनों सरकारों की तुलना कई चीजों को लेकर की गई है. इस तुलना में 2014 से पहले की सरकार को बेहतर दिखाने की कोशिश की गई है.
यह भी देखें : https://youtu.be/GhIZ4F__74M
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट