द एचडी न्यूज डेस्क : जम्मू कश्मीर के कटरा में तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस में आग लगने की घटना सामने आई है. आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, कटरा से जम्मू जा रही एक स्थानीय बस नंबर जेके 14-1831 में कटरा से करीब 1.5 किलोमीटर दूर खरमल के पास आग लग गई.
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बस में इंजन एरिया से आग लगी, आग ने जल्द ही पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई और 20 घायलों को इलाज के लिए कटरा भेजा गया है. जिनमें से तीन की हालत ज्यादा गंभीर होने पर विशेष उपचार के लिए जम्मू रेफर किया गया है.
https://twitter.com/ANI/status/1525080758448443392?s=20&t=QE_4uqwWToHKheMvOZkFBw