द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यालय में हर बार की तरह आज भी सहयोग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन और बिहार सरकार के खान भूतत्व मंत्री जनक राम इस कार्यक्रम में मौजूद थे. लोगों की समस्या सहयोग कार्यक्रम के माध्यम से सुना जाता है.
मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कार्यक्रम के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि गुरुवार को दिल्ली में बिहार में उद्योग लगाने को लेकर एक बड़ा सम्मेलन हुआ. देश-विदेश के बड़े-बड़े उद्यमी इस सम्मेलन में सम्मिलित हुए. इसका असर आने वाले समय में जमीन पर दिखेगा. बिहार में उद्योग लगा रहा हूं तो राजद को इससे परेशानी है. इथेनॉल बनाने का काम बिहार में शुरू हुआ है. इस पर बयानबाजी हो रही है. देश के बड़े शहरों में बिहार इंडस्ट्री मीट आने वाले समय में और करेगी.
उन्होंने कहा कि दुबई में भी जल्द बिहार इन्वेस्टर मीट का आयोजन किया जाएगा. इन्वेस्टर मीट का फाइनल आयोजन पटना में होगा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसमें सम्मिलित होंगे. इथेनॉल का बड़े-बड़े प्लांट बिहार में जल्द शुरू होने वाले हैं. मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश की वहां के मदरसों में राष्ट्रगान गाया जाएगा. राष्ट्रीय गान मदरसा में नहीं गाया जाता है मुझे मालूम नहीं है. मुझे इसकी जानकारी नहीं है. राष्ट्रीय गान गाने किसी को दिक्कत नहीं होनी चाहिए. जो इस राष्ट्र का नागरिक है, उसे राष्ट्रगान गाना चाहिए.
मंत्री शाहनवाज ने कहा कि कश्मीर के हालात जो भी है वह कुछ लोगों के कारण है. कश्मीर में सब कुछ ठीक करने में केंद्र सरकार लगी हुई है. मगर कुछ लोग ऐसा नहीं करने देना चाहते हैं सरकार वैसे लोगों को ठंडा कर देगी. देश में महंगाई का कारण यूक्रेन और रूस का युद्ध है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण युद्ध वाले देशों से तेल आ रही है. भारत की विदेश नीति का नतीजा है. युद्ध के बावजूद तेल लाने पर नियंत्रण वीडियो के जरिए संदेश दिया जा रहा है. अन्य देशों के हाल बहुत खराब है, भारत उन देशों के अपेक्षा अभी तक सही है.
वहीं बिहार सरकार के खान व भूतत्व मंत्री जनक राम ने कहा कि बीजेपी कार्यालय में रोजाना गरीबों की समस्या सुनने के लिए सहयोग से चलाए जा रहा है. बिहार के कई जिलों से अपनी समस्या लेकर सहयोग कार्यक्रम में लोग पहुंचते हैं. देश में बढ़ी महंगाई पर मंत्री ने कहा कि मैं खुद सबसे निचले पायदान के जाति हूं. देश में 10 साल पहले गरीब लोगों के हाल काफी खस्ता थी. देश में महंगाई की समस्या है, मगर उसे दूर करने के लिए सरकार काम कर रही है. हर समाज के लोगों अनाज मिले इसके लिए काम कर रही है. वहीं जातीय जनगणना कहा कि बिहार की सरकार जाति जनगणना कराई गई, इस विषय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात हुई थी. मैं भी इस मुलाकात में सम्मिलित था. सरकार इस विषय पर कार्य कर रही है.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट