द एचडी न्यूज डेस्क : पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों आज अभी थोड़ी देर पहले कोतवाली थाना का औचक निरीक्षण किया. पटना एसएसपी का टॉप क्रिमिनल्स पर हंटर चला. उन्होंने कहा कि अब कहीं भी छुपे टॉप वांटेड अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आएंगे. पुलिस ने प्लान बनाया. टॉप-10 में गिने जाने वाले अपराधियों की सूची तैयार करने को पटना एसएसपी ने आदेश दिया.
एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने आगे कहा कि गंभीर आरोपित और फ्रॉड करने वाले अपराधी भी पुलिस के रडार पर हैं. राजधानी सहित सभी थानों को एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने आदेश दिया. थानों की सूचना पट्ट पर टॉप टेन अपराधियों की तस्वीर नाम के साथ लगाने का आदेश दिया है. लोगों के बीच अपने पहचान को छुपाकर रहने वाले वांटेड अपराधियों की शामत आई.
उन्होंने कहा कि कई थाना क्षेत्रों में अपराध किया हो या अन्य शहर या राज्यों में दिया हो घटना को अंजाम अपराधी चिन्हित होंगे. सार्वजनिक चेहरे होने से से पब्लिक से भी पुलिस को मदद मिलेगी. पटना एसएसपी ने कई और बातों को लेकर अहम जानकारी बतायी. मानवजीत सिंह ढिल्लों के साथ कई और पुलिस की टीम पहुंची थी.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट