रांची : भ्रष्टांचार की संगीन आरोपों में घिरीं आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही राज्यध सरकार ने उनके निलंबन की कार्रवाई शुरू कर दी है. सीएम हेमंत सोरेन सरकार के कार्मिक विभाग को पूजा सिंघल के निलंबन वाली संचिका तैयार करने का निर्देश दिया गया है.
इधर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूजा सिंघल की गिरफ्तारी पर पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पूजा सिंघल को क्लीन चिट देने वाले नहीं बचेंगे. फरवरी 2017 में जिन लोगों ने पूजा सिंघल को क्लीन चिट दी उन सब पर कार्रवाई होगी. भाजपा का हाल चोर मचाए शोर जैसा है, उनके कार्यकाल में किस आधार पर पूजा सिंघल को छोड़ा गया?
https://twitter.com/ani_digital/status/1524694731456151554?s=20&t=U1G84oC7vpvn19tWVCF_ag
झारखंड की आइएएस पूजा सिंघल को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार ने ईडी की गिरफ्तारी के बाद निलंबित कर दिया है. बुधवार को पूजा सिंघल को दो दिनों की कड़ी पूछताछ के बाद ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. रांची में ईडी की विशेष अदालत में पूजा सिंघल की पेशी कराई गई है. रांची में प्रोजेक्ट भवन सचिवालय में मीडियाकर्मियों बात करते हुए सीएम हेमंत ने भाजपा को घेरते हुए कहा कि चोर मचाए शोर.
यह भी देखें : https://youtu.be/G3K40KbITeQ
गौरी रानी की रिपोर्ट