द एचडी न्यूज डेस्क : जनता दल यूनाइटेड (जदयू) प्रदेश कार्यालय में आज प्रेस कांफ्रेंस किया गया. इस मौके पर जदयू के कार्यालय बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी और मंत्री लेसी सिंह भी मौजूद थी. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जातीय जनगणना को लेकर पैदल मार्च करेंगे. इस पर शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि उनको क्या उपाय लग रहा है यह तो वह समझे. उन्होंने कहा कि जदयू भी जातीय जनगणना के पक्ष में है. मेरे विधानसभा अध्यक्ष रहते यह प्रस्ताव पारित हुआ था.
विजय कुमार चौधरी ने कहा कि जातीय जनगणना होने से सभी जात सभी आबादी को अपनी एक संख्या का पता चलेगा. केंद्र सरकार ने जातीय जनगणना कराने में असमर्थता जाहिर की है. बिहार सरकार ने यह स्पष्ट किया है कि हम अपने खर्चे पर करेंगे और केंद्र सरकार ने भी यही बात कही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इसको लेकर पहल की है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कहा है कि राज्य सरकार अपने स्तर से जातीय जनगणना कराने के लिए सर्वदलीय बैठक करने पर विचार कर रही है. पदयात्रा करने के लिए सभी लोग स्वतंत्र हैं. तेजस्वी पदयात्रा कर रहे हैं यह उनका निर्णय है. जातीय जनगणना को लेकर राज्य सरकार प्रारंभिक तैयारियां कर रही है. राज्य सरकार जाति जनगणना कराने को लेकर विचार कर रही है.
बीपीएससी पेपर लीक पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा पिछले कुछ वर्षों में जितने पारदर्शिता से परीक्षा में ली गई है. उसके विश्वसनीयता की चर्चा पूरे देश में चर्चा है ना सिर्फ बिहार में और इस बार परीक्षा रद्द होना भी इसका प्रमाण है. परीक्षा में पारदर्शिता हो और किसी को कोई शक ना हो इसके लिए तुरंत ही परीक्षा रद्द कर दी गई. परीक्षा तुरंत रद्द करना जीरो टॉलरेंस की बात है. इस प्रश्न पत्र लीक से किसको फायदा मिला किसको नहीं यह किसी को नहीं पता. हमलोग इन मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति रखते हैं. इसी की वजह से परीक्षा को रद्द कर दिया गया.
विजय चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव ने कहा था कि पांच विद्यार्थियों को देनी चाहिए. शिक्षा मंत्री ने कहा कि कई परीक्षाएं रद्द हुई लेकिन आज तक किसी को मुआवजा नहीं मिला यह कहने वाले की महानता है. परीक्षा रद्द होने से सभी विद्यार्थी परीक्षार्थी खुश है कि सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं. जो भी इस लीक मामले में दोषी होगा उसपर सख्त से सख्त से कार्रवाई की जाएगी. सरकार की इस पर पैनी नजर है. साथ ही आयोग जल्द ही नई तारीख का ऐलान करेगा.
यह भी पढ़ें : https://youtu.be/G3hz1OLNQZM
यह भी पढ़ें : https://youtu.be/OjUbKCK3vrQ
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट