मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2022 अब अपने अंतिम चरण में प्रवेश कर गया है. जैसे-जैसे आईपीएल-15 नजदीक आ रहा है, वैसे ही रोमांच कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रहा है. सोमवार यानी नौ मई को आईपीएल का 56वां मैच रात 7.30 बजे मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. कोलकता ने मुंबई को 52 रनों से हराकर प्वाइंट टेबल में सातवें स्थान पर फिर पहुंच गया है.
मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 165 रन बनाए. जवाब में मुंबई की टीम 17.3 ओवर में 113 रन पर सिमट गई. जसप्रीत बुमराह ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 10 रन देकर पांच विकेट झटके. इसके जवाब में मुंबई की टीम 17.3 ओवर में 113 रन पर सिमट गई. बुमराह के प्रदर्शन पर पैट कमिंस भारी पड़े. कमिंस ने मुंबई की पारी के 15वें ओवर में तीन विकेट झटके. उन्होंने अर्धशतक जमा चुके ईशान किशन, डेनियल सैम्स और मुरुगन अश्विन को पवेलियन भेजा.
https://twitter.com/IPL/status/1523718198989713409?s=20&t=hZ0GV_-UNTYrBoFatt_AcA
इस जीत के साथ कोलकाता की प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार हैं. कोलकाता के अब 12 मैचों में पांच जीत और सात हार के साथ 10 अंक हैं. टीम अंक तालिका में नौवें से सातवें नंबर पर पहुंच गई है. वहीं, मुंबई इंडियंस की टीम अंक तालिका में सबसे नीचे है. मुंबई की यह इस सीजन नौवीं हार रही. टीम 11 में से दो मैच जीतकर और चार अंक के साथ 10वें स्थान पर बरकरार है. यह आईपीएल इतिहास में मुंबई के लिए सबसे खराब सीजन बन गया है. इससे पहले टीम ने 2009, 2014 और 2018 में आठ-आठ मैच हारे थे. टीम आईपीएल इतिहास में पहली बार एक सीजन में नौ मैच हारी है.
https://twitter.com/IPL/status/1523726053780336640?s=20&t=hZ0GV_-UNTYrBoFatt_AcA