मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2022 अब अपने अंतिम चरण में प्रवेश कर गया है. जैसे-जैसे आईपीएल-15 नजदीक आ रहा है, वैसे ही रोमांच कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रहा है. हमेशा की तरह शनिवार को दो मैच खेला गया. पहला मैच दोपहर 3.30 बजे राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच 52वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. वहीं दूसरा यानी 53वां मैच रात 7.30 बजे पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. पहले मैच में राजस्थान ने पंजाब को छह विकेट से हराया जबकि दूसरे मैच में लखनऊ ने कोलकाता को 75 रनों से हराकर प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंचा.
राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ छह विकेट से रोमांचक जीत हासिल की. राजस्थान ने पंजाब के 190 रन के लक्ष्य को दो गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. राजस्थान ने इस जीत के साथ प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी को और मजबूत किया है. राजस्थान की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने सर्वाधिक 68 रन बनाए. जबकि पंजाब की तरफ से अर्शदीप सिंह ने दो विकेट झटके.
https://twitter.com/IPL/status/1522938362038226944?s=20&t=Ti3xdDpocDhAwUol50jYpA
कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता के सामने 177 रन का लक्ष्य रखा था. जवाब में कोलकाता की टीम 14.3 ओवर में 101 रन पर ऑलआउट हो गई. आईपीएल 2022 के 53वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 75 रन से हरा दिया है. पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 176 रन का स्कोर बनाया. जवाब में कोलकाता की टीम 14.3 ओवर में 101 रन पर सिमट गई. केकेआर के आंद्रे रसेल की तूफानी पारी बेकार गई.
https://twitter.com/IPL/status/1522990335973945344?s=20&t=Ti3xdDpocDhAwUol50jYpA
राजस्थान की छह विकेट से जीत
राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ छह विकेट से रोमांचक जीत हासिल की. राजस्थान ने पंजाब के 190 रन के लक्ष्य को दो गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. राजस्थान ने इस जीत के साथ प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी को और मजबूत किया है. राजस्थान की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने सर्वाधिक 68 रन बनाए. जबकि पंजाब की तरफ से अर्शदीप सिंह ने दो विकेट झटके. अर्शदीप ने 19वें ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए पंजाब की मैच में वापसी करा दी है. उन्होंने अपने इस ओवर में महज तीन रन दिए और देवदत्त पडिक्कल का विकेट हासिल किया. पडिक्कल 32 गेंद में 31 रन बनाकर आउट हुए.
https://twitter.com/IPL/status/1522999021953904640?s=20&t=Ti3xdDpocDhAwUol50jYpA
कोलकाता के 101 रन में रसेल का योगदान 45 रन का रहा. उन्होंने अपनी 19 गेंदों की पारी में तीन चौके और पांच छक्के लगाए. आवेश खान ने 13वें ओवर में रसेल को पवेलियन भेजा. वहीं, 15वें ओवर में कोलकाता ने तीन विकेट गंवाए. होल्डर के इस ओवर की पहली दो गेंदों पर सुनील नरेन और टिम साउदी कैच आउट हुए. वहीं, तीसरी गेंद पर हर्षित राणा के रन आउट होते ही केकेआर की टीम मैच हार गई. इस मैच में लखनऊ के दो गेंदबाजों ने विकेट मेडन फेंका. मोहसिन ने केकेआर की पारी का पहला ओवर विकेट मेडन डाला था. मोहसिन ने बिना कोई विकेट डाले बाबा इंद्रजीत को पवेलियन भेजा था. इसके बाद केकेआर की पारी का सातवां ओवर आवेश ने विकेट मेडन फेंका. इस ओवर में आवेश ने नीतीश को पवेलियन भेजा और कोई रन नहीं दिया.
https://twitter.com/IPL/status/1522997627888934912?s=20&t=Ti3xdDpocDhAwUol50jYpA