PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर समस्तीपुर से आ रही है जहां शराब पीते जिला परिषद सदस्य गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि उत्पाद विभाग की टीम ने कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मधुबन से जिला परिषद सदस्य जितेंद्र राम अपने तीन दोस्तों के साथ बैठकर शराब की पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जितेंद्र राम विभूतिपुर क्षेत्र संख्या 39 के जिला परिषद सदस्य हैं। हालांकि उत्पाद विभाग की टीम और गिरफ्तार जितेंद्र राम अपने आपको जिला परिषद सदस्य नहीं बता रहे हैं। आपको बता दें कि बिहार में शराबबंदी कानून है।
इस कानून के तहत बिहार में शराब लाना और पीना कानून का उल्लंघन है। मद्यनिषेध अधिक्षक समस्तीपुर ने इस मामले पर पूरी जानकारी देते हुए मीडिया से बातचीत की।
डेस्क की रिपोर्ट