द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार प्रशासन के तमाम दावों के बावजूद भी बालू के अवैध खनन का कारोबार राजधानी में जारी है. ताजा मामला पटना के दीघा थाना क्षेत्र का है. जहां दीघा सोनपुर पुल के ठीक नीचे बालू का अवैध खनन का कारोबार जारी है, जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. हालांकि अवैध बालू खनन के मामले में बिहार के कई भ्रष्ट अफसरों के ऊपर गाज भी गिर चुकी है. इसके बावजूद अफसर नहीं सुधर रहे और उनके नाक के नीचे से खुलेआम बालू की अवैध तस्करी हो रही है.
दरअसल, लाल सोने का अवैध कारोबार इस कदर सूबे में माफियाओं ने पकड़ बना ली है. जिसकी गवाही थानों के बाहर लगे ओवर लोड ट्रक और ट्रैक्टरों में बालू से भरे जब्त वाहनों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है. नजारा पटना के दानापुर के नेऊरा थाना का है जहां हाइवा सहित ट्रक और ट्रैक्टर बालू से लदे वाहनों को पुलिस ने पकड़ा है. वहीं ताज्जुब की बात है कि कैसे बिना परमिट और चालान के वाहन अवैध बालू के साथ सड़कों पर निकल पड़ता है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट