PATNA:अभी अभी की बड़ी खबर बिहार झारखंड से आ रही है जहां देशभर के कई ठिकानों पर ईडी की छापेमारी की जा रही है। बिहार में विशेष सतर्कता इकाई पटना ने मंडल कारा सहरसा के जेल अधीक्षक सुरेश चौधरी के सहरसा एवं मुजफ्फरपुर स्थित आवास पर एक साथ छापामारी कर आय से अधिक सम्पति जमा करने का खुलासा कर मामला दर्ज किया है।
इस सम्बंध में विशेष सतर्कता इकाई पटना कार्यालय से जारी सूचना के अनुसार बताया गया कि सहरसा जेल अधीक्षक के पास उनके ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति प्राप्त हुआ है। जिसके आरोप में पीसी अधिनियम 1988 (संशोधित) की धारा 13 (2) आर/डब्ल्यू 12 के तहत धारा 131बी आर/डब्ल्यू के तहत मामला दर्ज किया गया है। लगभग 1,59,07,928 रुपये की आय से अधिक प्राप्त हुई है।
अभी भी विशेष न्यायाधीश विजिलेंस पटना की अदालत द्वारा जारी तलाशी वारंट के आधार पर आज उनके सहरसा और मुजफ्फरपुर स्थित आवासीय परिसरों के साथ-साथ सरकारी परिसरों में भी तलाशी अभियान जारी है। इसके अलावा बिहार झारखंड के कई अफसरों के घर भी छापेमारी की जा रही है।
पटना से अन्नू प्रकाश की रिपोर्ट