PATNA: राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है। जहां दो लड़कियां एक साथ रहना चाहती हैं लेकिन उनके परिवार वाले उन्हें साथ रहने नहीं दे रहे। पहली लड़की श्रेया घोष का कहना है कि हम 18 प्लस हैं यानी हम बालिग हैं और हम दोनों एक साथ रह सकते हैं।
सरकार ने हमें यह छूट दी है लेकिन मेरी मित्र तनिष्कश्री के परिवार वालों ने मेरे परिवार पर यह आरोप लगाया है कि मेरी बेटी का अपहरण हो गया है। जबकि ऐसी कोई बात नहीं है। वहीं इस मामले पर दूसरी लड़की तनिष्कश्री का कहना है कि हम अपनी दोस्त श्रेया घोष के साथ ही रहना चाहते हैं। अगर हम घर वापस गए तो मेरे परिवार वाले मुझे मेरी मित्र और मेरे मित्र के परिवार को मार डालेंगे। कोई जोर जबरदस्ती किसी के द्वारा मेरे साथ नहीं की गई है।
मैंने अपनी मर्जी से अपनी मित्र के साथ रहना चाहती हूं। पुलिस से यह सहायता चाहिए कि वह हमारी जान की रक्षा करें। इस पुरे मामले को लेकर महिला थाने में काफी भीड़ जमा हो गई। महिला थाना इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कानून संगत कार्र्वाई करने की बात कह रही है।
पटना से अन्नू प्रकाश की रिपोर्ट