द एचडी न्यूज डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बिहार को बड़ी सौगात दी है. सीएम नीतीश ने दो करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. 16 विभागों के 188 भवनों का उद्घाटन किए. साथ ही 16 विभागों के 56 भवनों का शिलान्यास किया. 41718.00 लाख की 29 आईटीआई का उद्घाटन हुआ. 9698-95 लाख की छह आईआईटी का शिलान्यास हुआ. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीएम नीतीश ने उद्घाटन किया.
आपको बता दें कि नीतीश कुमार ने गुरुवार को 417 करोड़ 18 लाख रुपए की लागत से विभिन्न जिलों में स्थापित 29 आइटीआई के नवनिर्मित भवनों और छात्रावासों का उद्घाटन किया. साथ ही, मुख्यमंत्री द्वारा छह आइटीआइ के भवन निर्माण का कार्यारंभ किया. इसमें छात्रावास, प्रशासनिक भवन, कर्मशाला भवन, स्टाफ हास्टल, प्राचार्य आवास, उप प्राचार्य आवास, चारदीवारी एवं संपर्क पथ आदि निर्माण कार्य शामिल है. इस निर्माण पर कुल 969 करोड़ आठ लाख 95 हजार रुपए खर्च होंगे.
बक्सर, सुपौल, बांका व गोपालगंज में नए भवनों का होगा उद्घाटन
श्रम संसाधन मंत्री जिवेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा बक्सर जिले के डुमरांव आइटीआई एवं सुपौल के त्रिवेणीगंज आइटीआई के नवनिर्मित भवन, बांका स्थित महिला आइटीआई तथा बौंसी आइटीआई, गोपालगंज में नवस्थापित महिला आइटीआई और हथुआ (अरना) में आइटीआई के नवनिर्मित भवनों का उद्घाटन किया जाएगा.
https://twitter.com/IPRD_Bihar/status/1522092776804225024?s=20&t=Ziut9mn0GKPR7Kns73tg7w
इसी तरह अररिया में आइटीआई, खगड़िया जिले के गोगरी में आइटीआई, भागलपुर के नवगछिया में नवस्थापित आइटीआई, भोजपुर के बिहियां स्थित आइटीआई, बेगूसराय के बलिया स्थित आइटीआई, दरभंगा के बिरौल स्थित आइटीआई, मधुबनी के महिला आइटीआई एवं जयनगर (लदनिया) में स्थापित आइटीआई, पूर्वी चंपारण के चकिया (केसरिया) स्थित आइटीआई, पश्चिमी चंपारण के बेतिया स्थित महिला आइटीआई, समस्तीपुर स्थित आइटीआई, सहरसा स्थित आइटीआई एवं सिमरी बख्तियारपुर स्थित आइटीआई, नवादा स्थित महिला आइटीआई और सीतामढ़ी स्थित आइटीआई के नवनिर्मित भवनों का उद्घाटन किया गया.
इसके अलावा शेखपुरा स्थित आइटीआई, जहानाबाद स्थित आइटीआई, नालंदा के हिलसा स्थित आइटीआई, अरवल के शिवनगर स्थित आइटीआई, गया के महकार स्थित आइटीआई और मुंगेर के तारापुर स्थित आइटीआई परिसर में सौ-सौ बेड का नवनिर्मित छात्रावासों का उद्घाटन किया गया. पटना जिले के नौबतपुर (पंहारा) और पटनासिटी में स्थापित होने वाले आइटीआई, समस्तीपुर के दलसिंहसराय में स्थापित होने वाले आइटीआई एवं समस्तीपुर आइटीआई परिसर में 50 बेड का महिला छात्रावास, नवादा के कौवाकोल में आइटीआई तथा हाजीपुर आइटीआई के लिए भवन निर्माण हेतु कार्यारंभ किया गया.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट
