द एचडी न्यूज डेस्क : पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में आज यानी सोमवार को छात्रों ने तोड़फोड़ कर हंगामा किया. उनकी मांग है कि हमारी सेमेस्टर जल्द से जल्द पूरी हो. समय पूर्वक एग्जाम नहीं हो पाता है, सही से पढ़ाई नहीं होती है और पैसे की धांधली की जाती है. उन्होंने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी हैं के वाइस चांसलर को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं.
छात्रों का आरोप है कि कॉलेज में कभी स्कूटनी तो कभी फॉर्म भरने के नाम पर पैसे की उगाही की जाती है. छात्रों का आरोप है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा करोड़ों रुपए का गबन किया गया है. छात्र सेशन लेट होने से भी नाराज है. छात्रों की मांग है कि इन सब खामियों को दूर किया जाए और यूनिवर्सिटी में पढ़ाई का माहौल बनाया जाए. छात्रों ने एग्जाम कंट्रोलर के इस्तीफे की भी मांग की है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट