मुंबई : कोरोना जैसी महामारी में बॉलीवुड एक्टर दबंग खान यानि सलमान खान लॉकडाउन में तरह-तरह के काम करते नजर आ रहे हैं. लॉकडाउन के चलते इन दिनों परिवार से दूर अपने पनवेल स्थित फार्महाउस पर फंसे हुए हैं. उनके साथ ही यहां एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस और सलमान खान की दोस्त यूलिया वंतूर भी उनके साथ फार्महाउस पर मौजूद हैं. हाल ही में यूलिया वंतूर ने एक वीडियो शेयर करते हुए बताया था कि, लॉकडाउन के बीच वह सलमान खान के फार्महाउस में कैसे समय बिता रही हैं और अब जैकलीन फर्नांडिस ने भी एक वीडियो शेयर किया है. जिसके जरिए उन्होंने यह बताने की कोशिश की है कि सलमान के फार्महाउस पर वह अपना समय कैसे काट रही हैं.
इस वीडियो में जैकलीन कभी पेड़ पर चढ़ती दिख रही हैं तो कभी यहां मौजूद जानवरों की सेवा करती दिखीं. वीडियो की शुरुआत सुबह से होती है, जहां कहीं पंछी चहचहा रहे हैं तो कहीं फार्महाउस में मौजूद अन्य लोग नमाज पढ़ते दिख रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए जैकलीन ने इसे उनकी जिंदगी की छोटी सी फिल्म बताया है. वीडियो के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा है कि मेरी छोटी सी फिल्म, एंजॉय करें.
बता दें बीते दिनों जैकलीन फर्नांडिस ने सलमान खान की एक एक्सरसाइज करते हुए भी फोटो शेयर की थी. इससे पहले सलमान खान ने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें चोरी-छिपे जैकलीन सलमान की एक्सरसाइज करते हुए फोटो खींचने की कोशिश करती दिख रही थीं. सलमान खान ने फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा था कि जैकी चोरी-चोरी चुपके-चुपके फोटो खींचती हुई पकड़ी गई. जिसके बाद इसी दौरान खींची फोटो को फिर जैकलीन ने शेयर किया था.