द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार सरकार के मद्य निषेध व उत्पाद विभाग के मंत्री सुनील कुमार आज जनता दल यूनाइटेड (जदयू) प्रदेश कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस किया. उन्होंने शराबबंदी कानून को लेकर मीडिया को जानकारी दी. सुनील कुमार ने कहा कि आज सुप्रीम कोर्ट में भी शराबबंदी कानून को लेकर बहस होनी है. उन्होंने कहा कि यह कोर्ट का मामला है, इस पर कुछ भी कहना उचित नहीं है.
मंत्री ने कहा कि पटना के चाणक्य लॉ यूनिवर्सिटी से शराबबंदी को लेकर एक सर्वे कराया जा रहा है. प्रारंभिक रिपोर्ट उसकी आ गई है, अभी फाइनल रिपोर्ट आना बाकी है. जिस तरह से महिलाओं ने शराबबंदी को लेकर जो समर्थन दिया था मुख्यमंत्री भी अलग-अलग इलाकों में समीक्षा की थी. अब जो संशोधन हुए हैं अनुभव से आदमी सीखता है क्या बदलाव होना चाहिए और ज्यादा समय शराब माफियाओं पर केंद्रित कर सके.
आपको बता दें कि कोर्ट पर अधिकांश ट्रायल का जो दबाव था वह अब धीरे-धीरे कम होगा. इसका सकारात्मक भी परिणाम देखने को मिलेंगे. एक दो महीना समय है, अभी आकलन करके सरकार बताएगी. बेल मैटर है उसमें से 30 से 40 फीसदी कमी आएगी. ट्रायल में भी सुधार हुआ है इन सभी चीजों का आकलन किया जा रहा है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट