द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधान पार्षद का चुनाव जीतने के बाद इंजीनियर सच्चिदानंद राय पहली बार पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता पहुंचे. कोलकाता एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए पूरा परिवार मौजूद था. बड़े बेटे आर्य सुमंत, छोटे बेटे कुमार सात्याकि, दोनों बेटी और विनोद कुमार सिंह के अलावा कई लोग मौजूद थे.
आपको बता दें कि सच्चिदानंद राय ने कहा कि कोलकाता पहुंचने पर एयरपोर्ट पर परिवार के सभी सदस्यों के द्वारा गर्मजोशी से किया गया आत्मीय स्वागत से अभिभूत हूं. सभी को दिल की गहराईयों से धन्यवाद. बता दें कि छपरा सीट से बीजेपी से टिकट कटने के बाद निर्दलीय एमएलसी का चुनाव लड़े थे. सच्चिदानंद राय चुनाव में बंपर वोट से विजयी हुए थे. उन्होंने राजद के सुधांशु रंजन को करीब 2900 मतों से हराया था.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट